विश्वकर्मा समाज का प्रदेश स्तरीय युवक – युवती परिचय सम्मेलन 5 अक्टूबर को…
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश विश्वकर्मा मय (बढ़ई) मनु (लोहर) कल्याण संघ द्वारा रविवार, 5 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय सर्व विश्वकर्मा वंशी युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर छ.ग. में किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री अरुण साव उप-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव, रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक एवं BJP प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, विशेष अतिथिगण विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री मोतीलाल साहू, रायपुर महापौर श्रीमति मीनल चौबे, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग छ.ग. के अध्यक्ष श्री आर. एस. विश्वकर्मा, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड छ.ग. के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे। समाज के महामंत्री श्री अजय शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश विश्वकर्मा मय (बढ़ई) मनु (लोहर) कल्याण संघ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं समस्त जिला अध्यक्षों के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, जिला स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा मँगाए जा रहे हैं। समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश विश्वकर्मा ने समाज के सभी स्वजातीय जनों से अपने घर के विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा अपने आसपास के पदाधिकारियों को भेज कर इस अवसर का उचित लाभ लेने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

