साइबर जागरूकता शिविर में ग्रामीणों ने लिया सुरक्षित रहने का संकल्प
भरर (पाटन/दुर्ग), 10 जनवरी:- ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति लोगों को सजग और सशक्त बनाने के उद्देश्य से यहाँ ग्राम पंचायत भवन में चुरामन साहू के द्वारा ‘साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर’ का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों ने सुरक्षित डिजिटल आचरण अपनाने का संकल्प लिया।

यह कार्यक्रम वीजा (VISA) प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के तहत चलाए जा रहे ‘साइबर सिक्योरिटी एंड सोशल अवेयरनेस’ अभियान का हिस्सा था। शिविर का मुख्य लक्ष्य ग्रामीणों को डिजिटल युग में मौजूद विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन खतरों, जैसे फ़िशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और वित्तीय घोटालों के प्रति सचेत करना था।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सतर्क रहने, मजबूत पासवर्ड बनाने, अज्ञात लिंक व अनुरोधों पर क्लिक न करने तथा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी।

कार्यक्रम की सफलता में सरपंच कौशिल्या साहू के नेतृत्व तथा सचिव खेम सिंह यदु एवं पंचायत सदस्य लता चंद्राकर, वेद प्रकाश चंद्राकर एवं गोविंद साहू के सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविर आज के समय में अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि डिजिटल सुविधाओं के बढ़ते उपयोग के साथ नए जोखिम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने सीखी गई बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर स्वयं को और अपने परिवार को साइबर खतरों से बचाने का संकल्प व्यक्त किया।
इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण समुदाय में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने का सार्थक प्रयास किया गया।
