जनसंपर्क करने पहुँच रहे विक्रांत को ग्रामीण बता रहे समस्या

0

चना बीमा नही मिलने से जिले के अधिकतर किसानों को हुआ नुकसान

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

खैरागढ़ :- भाजपा के खैरागढ़ विधानसभा प्रत्यासी विक्रांत सिंह लगातार भाजपा के समर्थन करने के लिए सघन दौरा कर रहे हैं जहां ग्रामीण क्षेत्रों के किसान सहित ग्रामीण अपनी समस्या को विक्रांत सिंह के समक्ष खुलकर रख रहे है बता दें कि विक्रांत सिंह ग्राम चंदेनी, डुंडा, अछोली, बोरी, अतरिया, मदनपुर, जोरतराई, भोरमपुर, सिंघोरी, चिंगली, कुकुरमुड़ा, गोदरी, परसूली, जुनवानी, बोदागढ़ व हरदी पहुँचे जहां किसानों ने विक्रांत सिंह को अपने बीच पाकर काफी खुशी जाहिर किया साथ ही विक्रांत सिंह के समक्ष वर्ष 2023 के चना बीमा में केसीजी जिले के किसानों के साथ हुई अनदेखी को बताया व अतिवृष्टि होने के बाद भी केसीजी जिले के किसानों को अधिकारी सिर्फ गुमराह करने का काम किया है साथ ही विक्रांत सिंह को कहा कि चना बीमा नही मिलने से बहुत ही नुकसान हुआ है

साथ ही रबी फसल के बोवाई के लिए बीज की लागत व समस्या से भाजपा प्रत्यासी को अवगत कराया चना बीमा योजना से लेकर धान की अतिवृष्टि के सम्बंध में हजारों आवेदन किसानों के द्वारा दिये गए तथा अधिकारियों को भी बताया गया लेकिन खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर गाँवो के किसानों को चना बीमा का लाभ नही मिला और जहां मिला वहां भी बहुत कम राशि मिला जिससे किसान बहुत ही चिंतित है साथ ही किसानों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार बनते ही किसानों की यह समस्या का निदान कैसे होगा इस विषय पर बात रखा जाएगा जिस पर किसानों के चेहरे खिल उठ गए तथा किसानों ने विक्रांत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान विकेश गुप्ता, संजय शर्मा, अनुज देवांगन, हरप्रसाद वर्मा, टीकम वर्मा, आशीष पारख, राजू वर्मा, सूरज वर्मा, राजेश वर्मा, नीलकंठ वर्मा, केशव चंदेल, गणेश वर्मा, रामजी शर्मा, गजेश वर्मा, चंद्रेश वर्मा, निशांत ताम्रकार, हेमराय वर्मा, दाताराम सावरकर, लालचंद वर्मा, उत्तम वर्मा, रोहित वर्मा, धुर्वा वर्मा, युवराज साहू, महेंद्र साहू, लोकनाथ वर्मा, गोपाल वर्मा, गिरधारी वर्मा, विष्णु राम साहू, सतीश साहू, पीलू साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *