जिला मुख्यालय के सुदुर वनांचल ग्राम पंचायत पाटनवाड़वी मे.. विकसित भारत संकल्प यात्रा काआयोजन…

। “जिला मुख्यालय के सुदुर वनांचल ग्राम पंचायत पाटनवाड़वी मे.. विकसित भारत संकल्प यात्रा काआयोजन…
घर-घर खुशहाली,छाईग्रामपंचायत पाटनवाड़वी मे ,
मोदीजीकीगारंटीवाली_गाड़ी आई।
जीवन को गढने व आगे बढ़ने के लिये है विकसित भारत संकल्पयात्रा .. -नम्रता सिंह
ग्राम पंचायत पाटन वाडवी मे #विकसितभारतसंकल्प_यात्रा के कार्यक्रम मे शामिल हुई जिला भाजपा महामंत्री नम्रता सिंह।
जहांपर ग्रामवासियो द्दारा भव्य स्वागत किया। स्कूली बच्चो द्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई।
अपने संबोधन मे नम्रता सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है…
प्रधानमंत्री जी ने विकास के प्रति जो दृष्टिकोण दिया है, उससे विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। विकसितभारतसंकल्प_यात्रा भी विकास की इसी गति को बढ़ाने का एक और सशक्त कदम है। नये लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिले और प्रत्येक वर्ग के जीवन में खुशहाली आये, छत्तीसगढ़ सरकार का यही प्रयास है।सामाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पंहुचे। हरगरीब को ,जो उसका हक है दिलवाया जायेगा। सभी उपस्थित जनो को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलवायी गई।
इस अवसर जिला भाजपा,शोसल मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंगने,संरपंच श्रीमति जंत्रीबाईपोरेटी,उपसंरपंच बृजलाल बोगा,वार्डपंचश्रीमति खेमूबाई,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुखलाल पोरेटी, व समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट