अवैध शराब परिवहन करते हुआ सड़क हादसा का शिकार।

अवैध शराब परिवहन करते हुआ सड़क हादसा का शिकार।
पुर्व में भी अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक युवक ने गंवाई थी अपनी जान।
बागनदी व चिचोला पुलिस एवं आबकारी विभाग के नाक के नीचे से गुजरते आयें है अवैध शराब तस्कर?
छुरिया- बीती रात एक चिचोला निवासी मुकेश राजपूत की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार रात 9 बजे के आसपास यह घटना घटित हुआ जिसमें युवक बुरी तरह ट्रक से टकराने पर सड़क लहुलुहान हो गया। सुत्रों ने बताया कि मुकेश राजपूत व एक अन्य युवक के साथ बागनदी से चिचोला की ओर स्कूटी क्रमांक C.G.08.AY 3951 में निकले थे जैसे ही जीस हाईवे चौपाटी HP पैट्रोल पंप के आसपास पहुंचे उनके पिछे से आ रही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते मुकेश राजपूत बुरी तरह घायल हो गया व घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया वहीं दुसरे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वहीं जैसे ही इस सड़क हादसे की जानकारी हाईवे पैट्रोलियम व बागनदी पुलिस को मिली घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क पर लहुलुहान युवकों को को प्राथमिक इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। वहीं सुत्र ने यह भी बताया स्कूटी सवारों के घटना स्थल पर बोरी में अवैध रूप से परिवहन कर रहे शराब के फुटे हुए कुछ कांच फुटे हुये नजर आए? जिससे साफ इंकार नहीं किया जा सकता है कि वै युवक बागनदी से अवैध रूप से शराब परिवहन करते वक्त यह घटना घटित हुआ?
सुत्र ने आगे यह भी बताया पुर्व में इसी तरह एक युवक ने अवैध शराब परिवहन के चलते गंवाई थी अपनी जान। लेकिन वहीं बागनदी व चिचोला पुलिस एवं आबकारी विभाग की पोल खोलते हुए ऐसे सड़क हादसे जहां बड़ी मात्रा में रोजाना विभाग के नाक के नीचे दे रहे अवैध कारोबार को अंजाम।
