वेदश्रुति पटेल ने किया NET-JRF क्वालीफाईचंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में अतिथि व्याख्याता

0

वेदश्रुति पटेल ने किया NET-JRF क्वालीफाई
चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में अतिथि व्याख्याता(वनस्पति विज्ञान) के रूप में तीन वर्षों से कार्यरत श्रीमती वेद श्रुति पटेल ने दिसंबर 2024 में आयोजित JOINT CSIR -UGC NET परीक्षा में ASSISTANT PROFESSOR, JRF (JUNIOR RESEARCH FELLOWSHIP) PH. D. हेतु क्वालीफाई किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन के साथ किए गए कठोर मेहनत के अलावा गुरुजनों का मार्गदर्शन ,माता-पिता की प्रेरणा व बड़ों के आशीर्वाद को दिया है।
ज्ञात हो कि इनका विवाह पिछले महीने ग्राम गोड़बहाल निवासी श्री सोनसाय पटेल ( प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अरंड) के सुपुत्र श्री गीतेश पटेल जो की शासकीय आदर्श महाविद्यालय लोहराकोट – महासमुंद में अतिथि व्याख्याता (अंग्रेजी) के रूप में कार्यरत हैं, के साथ संपन्न हुआ है। उक्त परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 185 प्राप्त श्रीमती वेद श्रुति पटेल की अप्रतिम सफलता पर महाविद्यालयिन स्टाफ ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। परिवारजन श्री साहेबराम, परशुराम , पुरुषोत्तम, राजकुमार ,सादराम, द्वारिका,बिहारी लाल, लिलेश, डा. रोहितेश, राकेश, श्रीमती चंचला पटेल व माता-पिता कमला- शशि भूषण ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. श्रीमती उषा पटेल, अध्यक्ष अ. भा. अघरिया समाज एवं सभी पदाधिकारियों ने भी बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *