अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बेलगहना मे शोभा यात्रा सहित हुए विभिन्न आयोजन

भारतवर्ष के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का प्रतीक है-राम मंदिर
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / अयोध्या में श्रीराम जी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर पंचायत बेलगहना के मुख्य मार्गों पर राम भक्तों के द्वारा राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।इस शोभायात्रा में श्री राम जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा, वही इस शोभा यात्रा मे धुमाल मे आतिशबाजी,के साथ यह यात्रा बेलगहना स्थित श्री सिद्ध बाबा मंदिर से निकलकर हाई स्कूल मार्ग होते हुए शिव मंदिर से छन्नू चौक के रास्ते मेन बाजार चौक होते हुये ठाकुर दईया मंदिर पहुंची। लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया, शोभा यात्रा में राम भक्ति के गीत के साथ लोग भारी संख्या में नाचते झूमते हुए नजर आए,ज़हां जहां से शोभायात्रा निकली वहां श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों के द्वारा फूल की वर्षा करते हुए जगह जगह स्टाल लगाकर भक्तो के लिए प्रसाद, नाश्ता,पानी,आदि वितरण की गई। इसको लेकर राम भक्तों में उत्साह और उमंग देखने को मिला हजारों भक्त जय श्री राम जयघोष भगवा वस्त्र पहन कर ध्वज पताकाएं लेकर चले, तो बेलगहना नगर का वातावरण राममय हो गया। बेलगहना श्री रामजी के भक्ति में लीन नजर आया। पूरे नगर का भ्रमण कर मंदिर मे विश्राम लिया।वही,शिव मंदिर के पास भव्य भंडारा प्रसाद ,एवं शिव मंदिर,सहित पूरे अरपा परिसर को दीपों से सजा।कर श्री राम का स्वागत उत्सव मनाया गया जो देखने में काफी भव्य और दिव्य था राम जी के स्वागत में सभी अपने घर के बाहर रंगोली बनाए साज सज्जा कर और घर घर दीप जलाकर दीपावली सा उत्सव मनाया गया।,


बेलगहना निवासी रूद्र अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ की पावन धरा से भगवान श्री राम का अटूट संबंध है। छत्तीसगढ़ श्री राम का ननिहाल एवं कर्मभूमि रहा है,वनवास के दौरान उन्होंने अपना अधिकतम समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया।
वही बेलगहना जनपद प्रभात पाण्डेय ने कहा भगवान श्री राम ने हमें मर्यादा का पाठ पढ़ाया, विपरीत परिस्थितियों में भूमिकाओं के निर्वहन की सीख दी। चिरकाल के अनुभव बताते हैं कि सामाजिक व्यवस्था, संस्कृति, परंपराओं और व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने से ही राम राज्य की संकल्पना साकार मानी जा सकती है।
बेलगहना निवासी विनोद तुलस्यान ने कहा प्राण प्रतिष्ठा की पावन बेला में प्रभु श्री राम के गुणों को आत्मसात करते हुए नियम आधारित सामाजिक सद्भाव और व्यवस्था को बनाए रखना राष्ट्र की प्रगति के लिए प्राथमिक दायित्व है विनोद तुलस्यान ने सा परिवार भंडारे और भोग वितरण किया
बेलगहना समेत सभी, मोहल्लों में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाने की जोरदार तैयारी की जा रही थी। राम भक्तों ने आपसीं सहयोग से पूरे शहर, चौक चौराहों को तोरण एवं भगवा ध्वजों से सजाया हुआ है। जगह-जगह युवाओं की टोली ढोल बाजे के साथ भक्त गीतों विशेषकर “राम आएंगे की धुन पर” की थिरकती दिखाई दी। नगर विभिन्न मंदिरों में, मोहल्लो में धार्मिक समितियों द्वारा भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया।