आगामी चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है – अमित शाह
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर – आने वाला चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। यह चुनाव देश को पूर्ण विकसित और भारत को विश्व गुरु बनाने वाला चुनाव है। छग में पिछले कांग्रेस सरकार ने ना तो नक्सलवाद पर लगाम कसा और ना ही भ्रष्टाचार को बंद किया। नतीजन विधानसभा चुनाव में जनता ने हमें सबसे ज्यादा बहुमत दिया, छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ अन्याय करने वाली सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका और बीजेपी की सरकार बनाई। दलित आदिवासी, ओबीसी समाज के लिये योजनाओं को लागू करने और देश की अर्थतंत्र को आगे ले जाने का काम पीएम मोदी ने किया है। आप लोग पीएम मोदी को फिर से लाओ , वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हम दुनियाँ के तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बन जायेंगे।
उक्त बातें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करते हुये कही। रैली में उन्होंने 370, सर्जिकल स्ट्राइक, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार की सफलता गिनाई। उन्होंने कहा कि हमारा देश अर्थव्यवस्था में पहले ग्यारहवें नंबर पर था, आज पांचवें नंबर है। भारत ने चंद्रयान को चांद तक पहुंचाया और भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनियां में तीसरी बड़ी ताकत बन गया है। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं आज लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिये विजय संकल्प सम्मेलन में राम के ननिहाल में आया हूं , छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है। पीएम मोदी ने पांच सौ वर्षों के इंतजार को खत्म किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई।छत्तीसगढ़ में सरकार बने कुछ दिन ही हुये हैं और विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये आगे कहा कि पीएम मोदी ने दस करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाये और मुफ्त में चांवल देकर गरीब के घर में चूल्हा जलाने का काम किया। साथ ही देश 130 करोड़ लोगों को कोरोना का मुफ्त टिका लगवाकर पीएम मोदी ने कोरोना मुक्त करने का काम किया। हमारी सरकार ने धारा 370 के नासूर से कश्मीर को मुक्ति दिलाई है। उन्होंने आगे कहा जब हम वर्ष 2014 में आये तो आपने 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी। वर्ष 2019 में आये तो 11 में से 09 सीटें बीजेपी को दी और अभी-अभी विधानसभा चुनाव में आये तो आपने छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बहुमत से सरकार बनाई। कांग्रेस पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार ने भ्र्ष्टाचार किया , जिसे आपने हटाकर विष्णु देव साय की सरकार बनाई है। हमारी केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दस साल में 60 करोड़ लोगों के कल्याण का काम किया है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है और पीएम मोदी ने राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या में कराई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी। इसलिये आप छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें बीजेपी को जिताकर दें और एक बार फिर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनायें। वहीं रैलई को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिये पूरी मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को दो साल का बोनस राशि दी गई है और महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन भी शुरू किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत के लिये पूरी तैयारी का आश्वासन दिया। इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी, क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत समेत जिले के तमाम भाजपा नेता उपस्थित थे। बताते चलें कि इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंचे ,जहां माना के स्वामी विवेकानंद विमानतल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री शाह ने बस्तर के कोण्डागांव पहुंचकर क्लस्टर स्टार के साथ बैठक ली। बस्तर के बाद वे जांजगीर पहुंचकर उन्होंने आमसभा को संबोधित किया और यहां से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिये रवाना हो गये।