विकासखंड स्तरीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर हेतु संघ का बैठक सम्पन्न

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर ब
गढ़फुलझर बसना मे विकासखण्ड स्तरीय स्काउट्स & गाईड का द्वितीय व तृतीय सोपान का शिविर 24से 27अक्टूबर तक
भारत स्काउट्स गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश विकास वाधवा,कामेश बंजारा, बसना विकास खंड के हाई,हायर सेकेण्डरी, पूर्व माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुखों का विकासखंड स्तरीय स्काउट एवं गाइड द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर गढ़फुलझर के संबंध में आवश्यक बैठक जनपद सभागार में आयोजित हुआ।
विकासखण्ड स्तरीय स्काउट एवं गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर दिनांक 24.10.2024 से 27.10.2024 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर रामचण्डी मंदिर मार्ग में आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पूर्व माध्यमिक विभाग से 06 स्काउट, 06 गाइड एवं हाई स्कूल से 12 स्काउट, 12 गाइड तथा पूर्णतः कन्या विद्यालय से 24 गाइड एवं पूर्णतः बालक से 24 स्काउट एवं साथ में 01 स्काउटर एवं 01 गाइडर या 01-01 स्काउट एवं गाइड प्रभारी शिक्षक / शिक्षिका अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु स्थानीय संघ से निर्देशित किया गया है। स्थानीय संघ बसना के सचिव डॉ. विवेकानंद दास ने बताया कि शिविर शुल्क 250 रु. एवं पंजीयन शुल्क 150 रू. प्रति स्काउट गाइड एवं प्रति स्काउटर/गाइडर/प्रभारी कुल 400₹ प्रति शाला स्काउट मद से देय होगी।प्रशिणार्थियों को सम्पूर्ण स्काउट गाइड गणवेश,कलम,डायरी,तीन मीटर रस्सी,पॉंच फीट की लाठी, थाली, गिलास,कटोरी,बॉल्टी, प्रसाधन सामग्री, मौसम अनुरूप कपड़े लेकर आना अनिवार्य होगा। यह शिविर पूर्णतः आवासीय होगी।इस शिविर हेतु ए.एल.टी.स्काउट गिरीश पाढ़ी शिविर संचालक (स्काउट विंग), एच.डब्ल्यू.बी.गाइड श्रीमती कुसुम कोटक (शिविर संचालक गाइड विंग),सहायक शिविर संचालक प्री.ए.एल.टी स्काउट डॉ. विवेकानंद दास,प्री.ए.एल.टी स्काउट डॉ. पूर्णानंद मिश्रा,क्वा.मास्टर अनिल सिंह साव,गजानंद भोई, गिरीश गजेन्द्र,एच.डब्ल्यू.बी.गाइड श्रीमती सविता सुमन, श्रीमती उर्वशी नेताम, श्रीमती रमाकांती दास,गाइडर कु.ईश्वरी पोर्रे गाइडर होंगे। शिविर संचालक एवं सहायक शिविर संचालक एडवांस पार्टी के रूप में शिविर स्थल में जा कर स्थल निरीक्षण का कार्य सम्पन्न करेंगे। प्रशिक्षण दल में एच.डब्ल्यू.बी.शंकर सिंह सिदार, सालिकराम टंडन, हरिराम साव, नंदकुमार ध्रुव, विजय सिंह राजपूत, गाइडर श्रीमती उर्मिला मिश्रा, अन्नपूर्णा बुड़ेक, स्काउटर गजेन्द्र नायक, प्रशिक्षण के मीडिया प्रभारी के रूप में डिजेन्द्र कुर्रे,प्रेमचंद साव तथा वारिश कुमार को पंजीयन प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई।इस अवसर पर स्काउट गाइड के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए स्थानीय संघ के अध्यक्ष शीत गुप्ता ने सभी संस्था प्रमुखों से प्रशिक्षण में सहभागिता देकर सफल बनाने हेतु आग्रह किया। बैठक में सभी निर्णय उपस्थित प्राचार्य, प्रधान पाठक, स्काउटर,गाइडर एवं उपस्थित पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।