बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज नगर की विभिन्न दुकानों में जाकर व्यापारियों से संवाद किया गया।

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

बसना विधानसभा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने इस अवसर पर उन्होंने हाल ही में की गई जीएसटी में कटौती के दूरगामी लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

श्री यादव ने कहा कि केंद्र की माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार द्वारा की गई यह कर कटौती न केवल छोटे व्यापारियों के आर्थिक बोझ को कम करेगी, बल्कि जनता को सस्ती दरों पर आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराएगी।
इससे स्थानीय बाजारों में खरीद-बिक्री में वृद्धि होगी और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय वास्तव में व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है, जो देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती प्रदान करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का “लोकल के लिए वोकल बनो” का आह्वान आज हर व्यापारी और नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है।
जब हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाते हैं, तो हम न केवल अपने देश के उत्पादकों का समर्थन करते हैं बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार भी बनते हैं।

मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की आत्मा गाँवों और छोटे व्यापारियों में बसती है, उन्हें सशक्त बनाना ही सच्चा विकास है।कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों ने सरकार के इस जनहितकारी कदम का स्वागत करते हुए “स्वदेशी अपनाओ — आत्मनिर्भर बनाओ” का संकल्प लिया। मुख्य रूप से महामंत्री उर्मिला सरोज पटेल जी, दीपक शर्मा जी , कोषाध्यक्ष अमृत चौधरी जी, उपाध्यक्ष भरत चौधरी जी, मंडल मंत्री श्रीमती गिरजा नंद जी, शोशल मिडिया प्रभारी आयुष अग्रवाल जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *