लोकसभा निर्वाचन के तहत स्वीप योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता मतदान का अधिकार विषय पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन बीआरसीसी एस आर पाटकर द्वारा किया गया

लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
लोकसभा निर्वाचन के तहत स्वीप योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता मतदान का अधिकार विषय पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन बीआरसीसी एस आर पाटकर द्वारा किया गया प्रतियोगिता दो चरणों में हुआ था प्रथम चरण पूर्व माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए दूसरा चरण माध्यमिक विद्यालय बच्चों के लिए जिसमें पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर रेशमी साहू पूर्व माध्यमिक खंडवा चंद्रानी गैडरे पूर्व मा.कन्या सिमगा तृतीय स्थान पर हेमलता निषाद आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगा माध्यमिक विद्यालय प्रथम स्थान पर हर्ष देवांगन शासकीय उमा भी तुलसी द्वितीय स्थान पर लिव्यांश देवांगन सेजेस सिमगा तृतीय स्थान पर वीणा वर्मा शासकीय उमावि केसदा ने प्राप्त किया कार्यक्रम में समन्वयक श्री सत्यव्रत मिश्रा एवं राजकुमार धृतलहरे संतोष जोशी मोहन जांगड़े रेशम लाल वाडकर लोकेश ध्रुव आदि कार्यक्रम में शामिल हुए