उमंग पांडे को सर्व ब्राह्मण समाज में मिली महत्व पूर्ण जिम्मेदारी बने जिला उपाध्यक्ष
कबीरधाम। नगर पालिका कवर्धा नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। उन्हें समाज से एक बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।
दरअसल, उमंग पांडेय को सर्व ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया जिलाध्यक्ष श्री बंटी तिवारी जी एवम् सचिव सुरेश शर्मा अनुशंसा पर
ज्ञात हो उमंग पांडेय पूर्व में युवा ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष और अन्य दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। ब्राह्मण समाज में लगातार बहुत ही सक्रिय हैं। समाज के युवाओं में बहुत उत्साह देखी जा रही है। युवा ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष आनंद मिश्रा दुर्गेश पांडेय सौरभ शर्मा वेदांत शर्मा सहित पूरी टीम ने बधाई दिया। साथ ही वेद नारायण तिवारी जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधु तिवारी जी को उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज के सलाह कार समिति में श्री एस एस पाठक श्री टी आर तिवारी जी बसंत शर्मा जी मैडनी शकर चोबे को लिया गया साथ ही 25 कार्यकारणी सदस्य बनाया गया
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट