जेलगांव एनटीपीसी गेट के पहले दो पहिया वाहन सीडी डीलक्स एवं होंडा एक्टिवा स्कूटी आपस में भिड़े
कोरबा दर्री से भागीरथी यादव की रिपोर्ट
कोरबा – 6 जनवरी 2025 शाम 6.30 बजे दो तेज रफ्तार बाइक एवं स्कूटी आपस में भिड़े बाइक वाले को अधिक चोट आई है
नए साल की शुरुआत होते ही कई गंभीर एक्सीडेंटल घटना हो रही है यह घटना जमनीपाली एनटीपीसी गेट के पहले हुई है बाइक वाले को अधिक चोट आई है बाइक वाले की पहचान संतराम राठौर अयोध्यापुरी निवासी के रूप में हुई है सूचना मिलते ही
मौके पर दर्री पुलिस 112 टीम आई और घटना की जांच कर रही है घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है