बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में “समाधान सेल” की कार्रवाई में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

0

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार-भाटापारा

31 मई 2025, बलौदाबाजार-भाटापारा:- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में चल रही *”समाधान सेल”* योजना के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अवैध शराब व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्ज़े से हज़ारों रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद हुई है।  

थाना सिटी कोतवाली की कार्रवाई

“समाधान सेल” हेल्पलाइन (94792 20392) पर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम ने *ग्राम खोरसीनाला* में छापा मारकर *टीकम मिरी (40 वर्ष)* को अवैध रूप से देशी मसाला शराब बेचते हुए रंगेहाथों पकड़ा। आरोपी के कब्ज़े से **51 पाव देशी शराब (मूल्य ₹5100)** और **बिक्री रकम ₹450** जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ *धारा 34(2) आबकारी अधिनियम* के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

थाना लवन की कार्रवाई

इसी तरह, *थाना लवन* की पुलिस ने *ग्राम कोनारी* में *मयाराम धृतलहरे (26 वर्ष)* को **10 लीटर कच्ची महुआ शराब (मूल्य ₹9200)** और **60 पाव अंग्रेजी (गोवा) शराब** के साथ पकड़ा। यह कार्रवाई भी “समाधान सेल” की सूचना पर की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

“समाधान सेल” की भूमिका

जिला पुलिस ने बताया कि *94792 20392* हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आम नागरिक अपराधिक गतिविधियों की सूचना देकर ऐसी कार्रवाइयों में सहयोग कर सकते हैं। इस योजना के तहत अब तक कई आपराधिक तत्वों को पकड़ा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *