अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।पंडरिया पुलिस की अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही

0

आरोपियो के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब ,शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल और दो मोबाईल हेण्ड सेट को किया गया जप्त।

आरोपियो को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

विवरण-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा श्री डां. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को देहात पेट्रोलिंग के दौरा दिनांक 12.08.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटर सायकल में दो लोग कुर्रूपानी बदौरा की ओर से सारूपारा की ओर कच्ची सडक से अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब परिवहन कर रहा है। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 1.महेन्द्र कुमार बंजारे पिता नैनदास बंजारे उम्र 29 साल साकिन डिलवापारा झिरियाखुर्द थाना पंडरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) 2.विजय बंजारे पिता मालिक राम बंजारे उम्र 31 साल साकिन बांधपारा झिरियाखुर्द थाना पंडरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को पकडा गया जिसके कब्जे से अवैध रूप से परिवहन कर रहे दो सफेद रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जरकीन के अंदर भरे कच्ची महुआ शराब कुल 30 लीटर कीमती करीबन 6000रू. एवं शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र.CG09JF8014 कीमती करीबन 40000/- रूपये और दो नग मोबाईल हेण्ड सेट कीमती करीबन 15000/-रूपये जप्त कर। दोनो आरोपियो के विरूत्र आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपियो को ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि. मोहन लाल खुटे, आरक्षक द्वारिका चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, शैलेन्द्र राजपुत, सुनील घृतलहरे, देवेस पटेल, सैनिक अरविंद शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed