अवैध गांजा परिवहन करने के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से गांजा परिवहन करने के दो आरोपियों को थाना भिलाई नगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस थाना भिलाई नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्कूटी क्रमांक सीजी 08 बीडी 7953 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर राजनांदगांव से भिलाई पावर हाउस की ओर आ रहे हैं। सूचना पर सेक्टर 07-08 चौक गैरेज रोड़ भिलाई में वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सुजुकी एक्सेस क्रमांक सीजी 08 बीडी 7953 में दो व्यक्ति आये। जिन्हे रोककर नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम हेमंत बमभोले उर्फ भोला और अक्षत सिंडे बताया। उक्त वाहन का तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की के अंदर रखे पीला कत्था संफेद रंग के कपड़े के झोला अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.150 किलोग्राम मिला। मादक पदार्थ गाँजा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्सेस वाहन क्रमांक सीजी 08 बीडी 7953 को पुलिस ने जप्त कर लिया। थाना भिलाई नगर मे अपराध क्रमांक 432/2025 धारा 20(ख ) 27(क) एनडीपीएस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपीगणों को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
हेमंत बमभोले उर्फ भोला निवासी कमला कालेज रोड़ जीवन कालोनी पाताल भैरवी मंदिर के पीछे राजनांदगांव और अक्षत सिंडे निवासी वार्ड न. 13 स्टेशन रोड , थाना – चिखली , जिला – राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)।