हत्या की घटना में शामिल दो आरोपी जेल दाखिल

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – पुरानी रंजिश के चलते जंघा में ताबड़तोड़ वारकर हत्या की घटना को अंजाम देते हुये योजनाबद्ध तरीके से मुख्य आरोपी को बचाने एवं भागने में सहयोग करने के दो आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले का अन्य आरोपी है फरार है , जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत दिवस 20 सितम्बर को प्रार्थी बनवारी निवासी वार्ड क्र. 01 लवन द्वारा थाना लवन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसी दिन उसका पुत्र विजय जो की लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता , वह अपनी दुकान बंद कर घर के लिये सामान लेकर रात्रि आठ बजे लगभग वापस घर आ रहा था। इसी बीच अहिल्दा मोड लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बायें पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया। गंभीर चोट लगने से मृतक का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मृत्यु हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 389/2024 धारा 109(2), 103(1) ,61(2)क , 238 क, ख 249 क , ख बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पहुंच संपूर्ण क्षेत्र का सुक्ष्म निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाया गया तथा गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर हत्या की घटना में शामिल आरोपियों का पतातलाश प्रारंभ किया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा संदेही चंद्रशेखर उर्फ शेखर एवं देवेंद्र को हिरासत में लिया गया , जिनसे पूछताछ करने पर घटना के संबंध में यह तथ्य पता चला कि मृतक की चाकू से वारकर हत्या करने के पश्चात फरार आरोपी अपनी स्कूटी से चंद्रशेखर को अपने साथ में बैठाकर , घटना के बारे में उसे बताते हुये दूसरे आरोपी देवेंद्र के घर गये। फिर आरोपियों द्वारा वहां से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को नाला के पास छुपाकर रख दिया गया। इस बीच आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से फोन कर घटना के बारे में एवं गिरफ्तारी के डर से छुपने , भागने आदि के संबंध में अन्य आरोपियों से योजना बनाने हेतु बातचीत किया गया। इसके बाद योजना अनुसार आरोपी को अपने साथियों के साथ रायपुर की ओर भाग जाना बताया गया। प्रकरण में पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर प्रकरण में प्रयुक्त स्कूटी क्र. सीजी 22 एम 2548 एवं एक मोबाइल जप्त किया गया है। प्रकरण में हिरासत में लिये गये आरोपी चंद्रशेखर एवं देवेंद्र द्वारा हत्या के आरोपी को योजना बनाकर बचाने एवं उसे भगाने में मदद करना तथा घटना में संलिप्त होना पाया गया। इस प्रकरण में शामिल दोनों आरोपियों को लवन पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना लवन पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपीगण –

चंद्रशेखर उर्फ शेखर उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन और देवेंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 मंदिर के पास तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *