ट्रिपल मर्डर में मास्टरमाइंड पति सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ – पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के दिशा निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस ने थाना छाल अंतर्गत कीदा गांव में महिला एवं उसके दो बच्चों की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुये मृतका के पति महेंद्र साहू और उसके मित्र भागीरथी राठिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।बताते चलें कि विगत दिस 22 मई को ग्राम कीदा के सरपंच सीताराम राठिया ने थाना छाल में सूचना दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज बदबू आ रही है , जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, छाल, घरघोड़ा पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ने पर घर के भीतर खाट पर पैंतीस वर्षीया सुकांति साहू , उसका पंद्रह वर्षीय पुत्र युगल और बारह वर्षीया पुत्री प्राची के सड़े-गले शव मिले , जिनके शरीर पर धारदार हथियार के गंभीर घाव थे। संदेहियों से साक्ष्य को लेकर पूछताछ करने पर मृतिका के पति महेंद्र साहू और उसके दोस्त भागीरथी राठिया ने अपना अपराध कबूल करते हुये बताया कि महेंद्र ने अपनी पत्नी के आये दिन झगड़ा विवाद को लेकर कर उसकी हत्या की योजना रची। हत्या के बदले अपने दोस्त भागीरथी राठिया को पांच डिसमिल जमीन और मुआवजे से कुछ राशि देने का वादा किया। प्लान के तहत महेंद्र पहले ही घर के दरवाजा के कुण्डी को राड से इस तरह ढीला कर चुका था , जिससे दरवाजा बाहर से आसानी से खुल सके। योजना के मुताबिक महेंद्र सोमवार को गांव से बाहर चला गया और रात में भागीरथी ने सुनसान का फायदा उठाकर टांगी से पहले सुकांति की , फिर उसके बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। साइबर सेल टीम , एफएसएल और डॉग स्क्वाड सहित आठ से अधिक टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ काम करते हुये इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को शीघ्र सुलझाया।