पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – निरंतर मादक द्रव्यों के व्यापार में रहते हैं संलिप्त रहने वाले दो आरोपियों को जिला पुलिस द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर संभाग आयुक्त रायपुर द्वारा पिट एनडीपीएस प्रीवेंटिव डिटेंशन इन एनडीपीएस के तहत छह माह तक निरूद्ध रखने का आदेश पारित किया गया। आदेश पारित होने के उपरांत पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 16 अप्रैल को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी प्रदीप माण्डे एवं राज चौधरी को आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर द्वारा छह माह जेल में निरुद्ध करने का आदेश पारित किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस प्रीवेंटिव डिटेंशन इन एनडीपीएस 1988 के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर द्वारा आरोपियों के खिलाफ छह माह तक निरूद्ध रखने का आदेश पारित किया गया। आदेश पारित होने उपरांत दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
प्रदीप माण्डे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम – दरचुरा , थाना – सिमगा और राज चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी – श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।