धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह, श्रीमती कांता देवी जोशी ने किया उद्यापन ।
धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह, श्रीमती कांता देवी जोशी ने किया उद्यापन । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- जोशी परिवार की श्रीमती कांता देवी जोशी जी का तुलसी विवाह उपरांत उद्यापन का आयोजन किया गया ।
तुलसी विवाह के बाद पूर्णाहुति कर भगवान सत्यनारायण जी की कथा का वाचन विद्वान पंडितों द्वारा किया गया आरती के पश्चात जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट, गुढिय़ारी में 26 जोड़ो को ससम्मान भोजन कराया गया ।
आयोजन श्रृद्धा और उत्साह के साथ किया गया ।इस आयोजन के अवसर श्रीमती कांता देवी जी के सुपुत्र श्री सत्यनारायण, प्रकाश जोशी, पी.जोशी ने सभी मेहमानों की आवभगत की।परिवार के सदस्य, इष्ट मित्र, एवं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


