दावनबोड़ में ऑपरेशन सिंदूर की विजय पर निकाला तिरंगा यात्रा

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दावनबोड में भारतीय जल थल वायु सेना सशस्त्र बलों अर्धसैनिक बलों की शौर्य साहस एवं बलिदान से विगत दिनों ऑपरेशन सिंदूर में अपार सफलता मिलने से राष्ट्रीय सुरक्षा को सबल किया है जिसके भाव एवं सेनाओं के शौर्य प्रदर्शन हेतु भारत देश के शहर शहर गांव गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा लेकर जनप्रतिनिधि आम जनता एवं कर्मचारी अधिकारियों द्वारा रैली निकालकर समस्त सेनाओं का आभार प्रकट किया जिससे आम जनता के मन में आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा से आश्वस्त रहे रैली शांतिपूर्ण अनुशासित संगठित एवं उत्साह से परिपूर्ण रहा राष्ट्रीय गीत गायन के साथ साथ देश के सेनाओं एवं महापुरुषों की जय जयकार किया गया देशभक्ति के नारे लगाए गए ऑपरेशन सिंदूर से मिली जीत को आम जनता देश एवं सेनाओं के ऐतिहासिक उपलब्धि है बैनर एवं ऑपरेशन सिंदूर की पोस्टर एवं तिरंगे को हाथों में पकड़कर प्रदर्शित किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधिगण ग्रामवासी एवं पंचायत सचिव रैली में सम्मिलित रहे – जय हिंद की सेना जय मां भारती।