नवापारा हथबंद मंडल के नेतृव में निकली तिरंगा यात्रा

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में भारतीय सेना के अदम्य साहस, वफादारी और पाका पर साहस पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के सफल अभियान से सेना की बहादुरी और जज्बे को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने शनिवार को नवापारा हथबंद मंडल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हथबंद में स्कूल परिसर से बाजार चौक होते हुए भारत माता चौक से सायं 4 बजे मंडल स्तरी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा भारत माता की जय. हिंदुस्तान जिंदाबाद के साथ शुरू हुई और हाई स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र, पूर्व सैनिक, शिक्षक अधिकारी और मीडिया,आम नागरिकों ने भाग लिया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा ,शिक्षक त्रिवेदी सर, डॉ उत्तम कुमार विश्वाश,संदीप शुक्ला, पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहन धिगड़े, सहित सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश चवरे ,जनपद सदस्य अंजू पटेल, ने कहा कि भारत हमेशा शांति और विकास के पथ पर चलने वाला देश है लेकिन जब-जब हम पर विदेशी आक्रमण हुआ है, हमारी सेना ने डटकर मुकबला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत का संकल्प वाला भारत है जो किसी भी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। पाकिस्तान को कायराना हरकत लगातार जारी है जिसका माकूल जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार एवं पोषक हैं। उसके भेजें आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले लिया। जिसके विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई थी। जिसमें हमारी सेना ने विना पाकिस्तान के अंदर घुसे उसके 100 आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाया और सैन्य ठिकाने तबाह किये। उन्होंने कहा कि हम अभी केवल युद्ध विराम किये है जरूरत पड़ी तो युद्ध शुरू भी हो सकता है, जिसके लिए पूरा देश एक जुट है। ऑपरेशन सिंदूर हमारे बीर सेना के अदम्य साहस और शीयं का परिचय है। उनके चीरता के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। हथबंद सरपंच ढालेश्वरीनरेश अनंत , अंजू बबलू पटेल, प्रकाश पाल,धन्ना निषाद, जीतू यादव,धनीराम रजक, मुलचंद टंडन पंच, संतराम ध्रुव, भूपेंद्र पाल,विमल वर्मा ,विजय निषाद ने कहा कि पाकिस्तान की शह पर देश में आतंकवादी घटना होते रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद से निपटने सेना को खुली छूट दे रखी है। जिससे सेना तत्काल जयाय कार्रवाई करती है। भारत की सेना ने अपिरशन सिंदूर चलाकर इरादे स्पष्ट कर दिया है। भारत की सेना अपने कर्तव्य विपरीत परिस्थिति में भी निभाकर देश की रक्षा करती हैं। ऐसे सैनिकों को सम्मान देने के लिए पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक त्रिवेदी सर ने भारत-पाक युद्ध के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना के योगदान को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने बताया कि मंडल स्तरी के अलावा सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में जिला मुख्यालय प्रदेश स्तर में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कारण वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश चवरे, जनपद सदस्य अंजू पटेल, सरपंच ढालेश्वरी नरेश अनंत, सचिव कमल किशोर साहू, शिक्षक त्रिवेदी सर,संदीप शुक्ला, डॉ उत्तम कुमार विश्वाश, पंच गढ़ मुलचंद टंडन, भूपेंद्र पाल, विमल वर्मा, विजय निषाद,संतराम ध्रुव, प्रकाश पाल, भावेश साहू,धन्ना निषाद, जीतू यादव, अवधराम ध्रुव, संतूराम देवदास धनी राम रजक,जीवन साहू जनपद प्रतिनिधि खिलोरा, ईश्वरी, सरपंच प्रतिनिधि शकरी दिनेश वर्मा, नवापारा हथबंद मंडल के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व महिला समूह से जानकी बंजारे ,मीना चतुरे, सविता बांधे पंच,आदि महिला समूह सदस्य,स्कूल के बच्चे सहित ग्रामीण जन स्काउट गाइड, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे