आंपरेशन सिंदुर के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा।

अजय नेताम / तिल्दा-नेवरा – देश भर में जहां सिंदुर आंपरेशन को लेकर लोगों की भावनाएं चरम पर है , देशभक्ति की जूनून देखी जा रही है । देश के विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय सुरक्षा व सैनिकों के सम्मान मे तिरंगा यात्रा निकाला गया ,इस अभियान मे छत्तीसगढ़ भी अछुता नहीं है । छत्तीसगढ़ राज्य के गांव से लेकर शहरों तक तिरंगा यात्रा निकालकर एकजुटता का परिचय दिया जा रहा है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व तिल्दा-नेवरा शहर में तिरंगा यात्रा निकाला गया , औद्योगिक क्षेत्र ग्राम सरोरा में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले सैनिको के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाला गया ।इस यात्रा में लोगों का जोश , जूनून का बेमिसाल देखा गया । देशभक्ति की ऱग में रंगे लोगों ने आंपरेशन सिंदुर केतहत भारतीय सेना के शौर्य व बलिदान को नमन करते हुए ग्रामवासियों ने विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया ,इस तिरंगा यात्रा में नवयुवकों के अलावा महिला , बुजुर्ग ,व बच्चे भी पुरे जोश के साथ शरीक हुए ,भारत माता की जय , वंदेमातरम , जय हिन्द के नारों के साथ गांव व शहर की पुरी फिजाएं गुंज उठी , हर कोई गर्व से अपने हाथों में तिरंगा थामे चल रहा था , तिरंगा यात्रा के द्वारा यह संदेश दिया गया कि देश सुरक्षा की जिम्मेदारी देश की सैनिकों का ही नहीं अपितु देश की सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है ।आज पुरा क्षेत्र देश के सैनिकों के साथ खड़ा दिखाई दिया ।कहां जा रहा है कि तीनों सिंदुर आंपरेशन के कमांडरों को जो सफलता हासिल हुआ है ,उनका उत्साह वर्धन करने व देश की एकता का संदेश देने यह यात्रा निकाली गई है । ग्राम पंचायत सरोरा में सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू, उपसरपंच बसंत सिंह विनोद , दयानंद चतुर्वेदी, स्मिता चतुर्वेदी, उमा कुर्रे, इंदूशेखर शर्मा , सरोजनी भुवन यदू , महेश्वरी पाल ,मनोज यादव , ताराचंद पाल , जितेन्द्र वर्मा, रतिदेवी राजगोड, यंकिता साहू ,उमा सिंह, नारायण यदू , चंद्रकुमार साहू , जयनारायण वर्मा , भुवनेश्वरी वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, प्रमिला साहू ,सती निषाद पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा पंचायत सचिव विष्णु देवांगन, राजेश देवांगन रोजगार सहायक सहित काफी संख्या में जनसमुदाय सम्मिलित हुए ।