पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो टीम सदस्यों की लोरमी भ्रमण

छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर गांव से शहर के कोने कोने में प्रकृति प्रेमियों की अद्भुत एकता संगठन प्रेम विश्वास और अखंडता की भावनात्मक जुड़ाव आज के दौर में देखने मिल रहा है जहां अपने अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर पौधारोपण करते हुए मानव समाज वन्य प्राणियों एवं वातावरण को अनुकूलित कर रहे है कोई आपस में घनिष्ठ संबंध नहीं पर परस्पर सोशल मीडिया के जरिए प्रेमबंधन प्रकृतिबंधन में बंध है शादी,दशगात्र,छट्टी,जन्मदिन,तीज तिहार दशहरा दीपावली राष्ट्रीय पर्व धार्मिक पर्व को यादगार बनाने पौधा लगाते है यहां तक दूर दराज से आए मित्रगण एक साथ मिल जाय उस खुशी में पौधारोपण किए जाते है हाल ही के दिनों में बलौदाबाजार जिले के कौड़िया टेकारी दावनबोड जैसे छोटे छोटे गांव से पहुंचे सहप्रकृति मित्रों को काजू एवं ब्रह्मकमल के पौधे उपहार में देते हुए अपनी भावना प्रकट किया कि पौधारोपण के बगैर कोई उत्सव एवं मिलन पूर्ण नहीं क्षेत्र के प्रकृति प्रेमी श्री मनमोहन दास वैष्णव रविन्द्र वैष्णव जी पवन कुमार जायसवाल जनोहर पटेल अशोक साहू विनय कुमार कश्यप प्रमोद राकेश एवं साथी मिलकर कोहाबांधा के स्व निर्मित जंगल जो 8 किलोमीटर तक फैला है सिद्धबाबा राधा कृष्ण मंदिर नदी नाला शासकीय पाठशाला दिखाते हुए पहुनाई की प्रथा निभाई जिससे पहुना बन पहुंचे लक्ष्मण कुमार वर्मा इंद्रकुमार वर्मा उत्तम वर्मा भोजेंद्र वर्मा (बंटी) ने सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और निकट भविष्य में अपने क्षेत्र बलौदाबाजार आने निमंत्रण दिया।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट