उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के VT(शिक्षक) लोगों का प्रशिक्षण संकुल केन्द्र कुटरा में समपन्न
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के VT(शिक्षक) लोगों का प्रशिक्षण संकुल केन्द्र कुटरा में समपन्न
असाक्षर लोगों को साक्षर के लिए शासन की योजना के तहत् गांव में बुजुर्गो और स्कूल नहीं जाने वाले नागरिकों को शिक्षित करने के लिए विभिन्न विद्यालय के संकुल स्तर में महिला समूहों को प्रशिक्षण दिया गया यह महिला समूह गांवों में घर घर जाकर अक्षर ज्ञान देंगे एवं मूलभूत शिक्षा का संचार करेंगे जैसे कि अपना नाम लिखना पेपर पढ़ना चिट्ठी पढ़ना आदि के के बारे में अशाक्षर लोगों को साक्षर करेंगे कूटरा में संकुल स्तर में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे MT भुपेंद्र कुमार जांगडे शिक्षक ms kuthur एवम संकुल प्रभारी देवेंद्र साहू सर महिला समूह के सदस्य सरोजनी पटेल, रीना बघेल, रजनी पटेल, सुभद्रा सूर्यवंशी, उर्वशी, संगीता हाई स्कूल के छात्र छात्रा उपस्थित थे।
समूह के शिक्षित और लेखापाल सदस्य सरोजनी पटेल ने बताया मैं अभी अभी समूह में जुड़ी हुं मुझे लोगों को अक्षर ज्ञान देने के लिए जो जिम्मेदारी सौपा गया है उसे मैं तन मन से पूरा करने की प्रयास करूंगी।
जांजगीर चांपाविक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट