राजनांदगांव कम्यूनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़ में यातायात प्रचार-प्रसार
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240207-WA0007-1024x768.jpg)
कम्यूनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़ में यातायात प्रचार-प्रसार
34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 24वें दिन स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़ में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक कुमार झा के मुख्य आतिथ्य पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के अध्यक्षता एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, निरी. भरत बरेठ थाना प्रभारी डोंगरगढ़, निरी. शिवप्रसाद चन्द्रा थाना प्रभारी छुरिया, निरी. नवीन एक्का थाना प्रभारी बागनदी, निरी. मिलन सिंह थाना प्रभारी बोरतलाव, निरी. उमेश बघेल ओपी चिचोला प्रभारी, एवं उनि प्रमोद श्रीवास्तव ओपी मोहारा प्रभारी की उपस्थिति में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यातायात नियमों के बारे में गंभीरता लेते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्पारिणामों के साथ-साथ परिवार को होने वाली क्षति के बारे बताया। यातायात प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर हमेशा हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी गई। उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में यातायात रथ के माध्यम से प्र0आरक्षक रोहित गजेन्द्र द्वारा डोंगरगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल में सड़क सुरक्षा संबंधी संगीत, अलाउंस एवं पाम्पलेट वितरण कर आम लोगो को यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु युवाओं को सड़क सुरक्षा मितान के रूप में कार्य करने प्रेरित किया गया। दिनांक 08.02.2024 को महावीर चौक में डेंटिस्ट डॉ. अनिरूद्व गांधी मेडिकल कॉलेज एवं यातायात विभाग की उपस्थिति में दांत रोग संबंधी शिविर का आयोजन किया गया है।
राजनांदगांव यातायात पुलिस आम लोगो से अपील करती है कि नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। जिससे किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो एवं किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हों।
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240207-wa0008354666806199239493-1024x768.jpg)
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240207-wa0005192351677357337199-1024x768.jpg)
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट