यातायात पुलिस अधिकारियों को जनता से मधुर व्यवहार और कड़े नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया
मोहम्मद अज़हर हनफी/जिला संवाददाता बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा, 26 जून 2024: पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज पुलिस कार्यालय सभा कक्ष में यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने यातायात पुलिस के कार्यों और जनता से व्यवहार को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि “यातायात पुलिस जिले का आईना होती है।” उन्होंने कहा कि “यातायात पुलिस को मधुर और संयमित व्यवहार से जनता में अपनी एक विशेष जगह बनानी चाहिए।” उन्होंने कहा कि “चेकिंग कार्यवाही के दौरान आमजनों से शांत और सहानुभूति पूर्वक वार्तालाप करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि “यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।” उन्होंने कहा कि “यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को कार्यवाही के दौरान संयमित रहकर कार्रवाई के संबंध में विस्तार पूर्वक बताएं।”
श्री अग्रवाल ने अंत में कहा कि “आप सभी, अभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, आगे भविष्य में भी आप सभी मन लगाकर एवं तत्परता पूर्वक ड्यूटी करें।”
बैठक में श्री अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक प्रवीण मिंज प्रभारी यातायात बलौदाबाजार, निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात सिमगा, निरीक्षक रितेश मिश्रा प्रभारी यातायात भाटापारा, सहित बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा एवं कसडोल यातायात शाखा के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
यह बैठक यातायात पुलिस के कामकाज में सुधार लाने और जनता में उनकी छवि बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।