गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 05 गिरफ्तार

रायपुर पुलिस
गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 05 गिरफ्तार
थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत गिरौध आयुष पेट्रोल पंप पास गांजा की खरीदी-बिक्री करते 04 आरोपियों को पकड़ा गया था रंगे हाथ।
आरोपी पिन्टू यादव मूलतः बिहार एवं आरोपी गोविंद चंद्र रथ है उडीसा का निवासी।
आरोपी पिन्टू यादव गांजा को उड़िसा निवासी गोविंद चंद्र रथ से लाकर उरला रायपुर निवासी आरोपी संजू उईके, सूरज वर्मा तथा राजेश सेन को कर रहा था बिक्री।
आरोपियों के कब्जे से 06 किलो 100 ग्राम गांजा तथा बिक्री रकम 20,500/- रूपये किया गया जप्त।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 05 मोबाईल फोन, 01 ट्रक वाहन क्रमांक सी जी/04/एम एफ/2440 तथा 01 दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/एन यू/3440 को भी किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 32 लाख रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 45/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.01.24 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत गिरौध आयुष पेट्रोल पंप पास आरोपी (01) पिन्टु यादव पिता कमल यादव उम्र 31 साल निवासी बरगुनिया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार। (02) संजू उईके पिता सिलिप उईके उम्र 25 निवासी उरला आवास योजना कालोनी थाना उरला जिला रायपुर। (03) सूरज वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 26 साल निवासी बीरगांव संतोष नगर थाना उरला जिला रायपुर। (04) राजेश सेन पिता लक्ष्मण सेन उम्र 36 साल निवासी राजेन्द्र नगर बजरंग मंदिर के पास उरला थाना उरला जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 किलो 100 ग्राम गांजा, बिक्री रकम 20,500/- रूपये तथा 05 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक वाहन क्रमांक सीजी/04/एमएफ/2440 तथा 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एनयू/3440 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 45/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से इस काले व्यवसाय के सप्लाई चैन में जुड़े अन्य आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा के जिला खुर्धा निवासी गोविंद चंद्र रथ से लाना बताया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उडीसा के जिला खुर्धा रवाना होकर आरोपी गोविंद चंद्र रथ की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गांजा को गिरफ्तार आरोपियों को बिक्री करना बताया गया। जिस पर आरोपी गोविंद चंद्र रथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
(01) पिन्टु यादव पिता कमल यादव उम्र 31 साल निवासी बरगुनिया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार।
(02) संजू उईके पिता सिलिप उईके उम्र 25 निवासी उरला आवास योजना कालोनी थाना उरला जिला रायपुर।
(03) सूरज वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 26 साल निवासी बीरगांव संतोष नगर थाना उरला जिला रायपुर।
(04) राजेश सेन पिता लक्ष्मण सेन उम्र 36 साल निवासी राजेन्द्र नगर बजरंग मंदिर के पास उरला थाना उरला जिला रायपुर।
(05.) गोविंद चंद्र रथ पिता उमा प्रशन उम्र 45 साल निवासी ग्राम बोलागाढ़ जगरनाथ मंदिर के पास थाना बोलागाढ़ जिला खुर्धा उडीसा।*कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत थाना प्रभारी धरसींवा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, आर. अविनाश देवांगन, रवि तिवारी, विकास क्षत्री, राहुल शर्मा, तुकेश निषाद, रवि प्रभाकर तथा थाना धरसींवा से उप निरीक्षक रामनाथ खुरश्याम एवं सउनि. कौशल मिर्झा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*