रतनपुर कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित टूटे हुए पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल जाने से कल होने वाला चक्का जाम स्थगित

0

रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट

रतनपुर…..आज रतनपुर रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं में से एक कोटा रतनपुर मुख्य मार्ग पर टूटे हुए पुल के मुद्दों पर NH 130 हाईवे पर चक्का जाम करने की तैयारी हो रही थी लेकिन शासन के द्वारा आज पुल निर्माण की स्वीकृति का आदेश आ जाने से कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा व कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के द्वारा रतनपुर रेस्ट हाउस में प्रशासनिक बैठक की गई जिसमें अटल श्रीवास्तव ने भी शिरकत की और बैठक के बाद बताया गया कि प्रशासनिक स्वीकृति हो जाने की वजह से कल होने वाले चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है विदित हो की 21 तारीख को अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेसियों के द्वारा रतनपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम का अल्टीमेटम दिया गया था आखिरकार एक सप्ताह के भीतर कार्य नहीं होने पर चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी जिसे आज प्रशासन ने पुल निर्माण कार्य करने की स्वीकृति दे दी हैं जिसके लिए आज प्रेस वार्ता में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर कई बार आवेदन दिया जा चुका है इसके निर्माण को लेकर माननीय मंत्री जी से भी बात हुई थी लेकिन इस ओर शासन ध्यान नहीं दे रही थी हमने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था एक सप्ताह के अंदर अगर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलती है तो हम हाईवे को जाम कर देंगे जिसकी आज स्वीकृति मिल जाने से कल होने वाले चक्का जाम स्थगित किया गया है और उन्होंने क्षेत्र की जनता और मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे विधायक अटल श्रीवास्तव,कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा व कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय,रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता,रतनपुर थाना प्रभारी रजनी सिंह,रतनपुर पटवारी दिलीप परस्ते,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दिक्छित, संदीप शुक्ला,पप्पू बेलगहना,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यासिन ख़ान,पूर्व अध्यक्ष आनद जायसवाल,मदन कहरा,सुभाष अग्रवाल, नीरज , जायसवाल,आशीष शर्मा, शीतल जायसवाल,दामोदर सिंह,सबलू पांडेय,पुष्पकांत कश्यप,राजा रावत, रवि रावत, रियाज़ खोखर,अभिषेक मिश्रा, शिवा पांडे,हारून बेग,संतोष साहू,महावीर साहू,शैलेंद्र सिंह,पूर्णिमा वैष्णव,कुमारी यादव,सरोज कौशिक,संजय कोशले, पावक सिंह,संजय जायसवाल,कृष्ण डगर्जी,सुशीला मानिकपुरी,संजू जायसवाल,रामनिहोरा कमलसेन सहित आसपास ग्रामीण के सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *