आज अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के तत्वाधान में अमर शहीद विवेक सिंह तोमर के सम्मान में शौर्य चक्र सम्मान यात्रा का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।
 
                आज अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के तत्वाधान में अमर शहीद विवेक सिंह तोमर के सम्मान में शौर्य चक्र सम्मान यात्रा का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने शहीद के माता,पिता,पत्नी,और बच्चों का शॉल, श्रीफल और पुष्प देकर सम्मान किया।
जिसमें ग्वालियर ,मुरैना,अंबाह,पोरसा,भिंड,के भूतपूर्व सैनिक संगठन , पोरसा के करनी सेना के जिला अध्यक्ष ,अंबाह करनी सेना के जिला अध्यक्ष ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों,बजरंग दल के सदस्य,और नगर और ग्रामीण के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,यात्रा का अंबाह से रूअर तक जगह जगह पर ग्रामीण वासियों द्वारा पुष्प वर्षा और आरती करके जोरदार स्वागत किया गया।



 
                         
                                             
                                        