आज बसना मंडल अंतर्गत रसोड़ा शक्ति केंद्र के बूथ ग्राम पंचायत रसोड़ा में बैठक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव जी के नेतृत्व सम्पन्न हुआ

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

भरतीय जनता पार्टी अ ज जा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश भोई, बसना के मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव एवम शक्ति केंद् सहसंयोजक श्री सरोज पटेल साव जी, बूथ अध्यक्ष श्री देवेश मलिक जी जी, एवं श्री गोरांग होता जी मंडल महामंत्री उर्मिला सरोज पटेल जी, श्री महामंत्री दिपक शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अमृत चौधरी जी, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नंद जी, मंत्री श्री सुनील प्रधान जी, भाजपा नेता श्री परदेशी पटेल जी, बसना मंडल अध्यक्ष ने ग्रामीण जनताओं के साथ केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधान मंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, एक देश एक चुनाव एवम सरकार की विभिन योजनों पर चर्चा की गई एवम उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । मुख्य रूप से ग्राम वासी श्री अशोक कुमार साहू,जी , श्री चतुर्भुज साहू जी ,श्री नरेन्द्र साहू,श्री संत कुमार भोई, श्री कमलनयन भाई, श्री महादेव भोई जी , रिषि केश भोई, श्री परमाचंद विश्वकर्मा,श्री राजेन्द्र साहू,श्री आतंगो यादव, श्री तिरनाथ प्रधान ,श्री सुभाष बारिक,श्री जगदीश साहू , श्री देवेन्द्र साहू,श्री बसत बारिक एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवम भारी संख्या में उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *