आज 20/1 शिक्षा विभाग पिथौरा का समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, डीपीसी श्री देवानंद जांगड़े के द्वारा में पिथौरा ब्लाक के सभी 42 संकुल के समन्वयक एवं संकुल प्राचार्यो की उपस्थिति में ली गई,
आज 20/1 शिक्षा विभाग पिथौरा का समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, डीपीसी श्री देवानंद जांगड़े के द्वारा में पिथौरा ब्लाक के सभी 42 संकुल के समन्वयक एवं संकुल प्राचार्यो की उपस्थिति में ली गई, बैठक में मुख्य रुप से अपार id, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं परीक्षा के साथ केंद्रीयकृत परीक्षा, समन्वयक द्वारा सतत मानिटिरिंग, शिक्षकों द्वारा पुरे समय तक ठहराव विषयों पर चर्चा कर शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाने हेतु गहनता से बात करते हुए डीएमसी श्री शर्मा जी ने कहा कि ये सब माननीय मुख्यमंत्री जी की विशेष प्राथमिकता में है

, deo श्री लहरे जी ने बताया कि कोर्स पूरा कराकर बच्चों से पाक्षिक परीक्षा लिया जाये ताकि उनमें परीक्षा का डर दूर हो सके, बैठक का संचालन बी आर सी श्री नरेश पटेल ने किया और आभार प्रदर्शन बीईओ श्रीमति लक्ष्मी डडसेना ने किया…
