केडार में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

0

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में डॉ इन्दु सोनवानी (जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) एवम जांच दल द्वारा राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केडार में मुख और मुख संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। मुख में होने वाली सामान्य बीमारियों में डेंटल कैरीज, डेंटल कैरीज के कारण होने वाली अन्य बीमारियों, मसूड़ों में होने वाली बीमारी, पायरिया, दांत गिर जाने के कारण होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तृत में जानकारी दिया गया साथ ही साथ उनके उपचार एवम रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी दिया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू एवम उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई, सारंगढ़ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित तंबाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं जैसे तंबाकू मुक्ति केंद्रों में जाकर परामर्श और निःशुल्क दवाइयां के बारे में बताया गया।कोटपा एक्ट 2003 की प्रमुख धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। जांच दल में डॉ इन्दु सोनवानी (दंत चिकित्सा अधिकारी), डॉ ममता पटेल (चिकित्सा अधिकारी), रविंद्र सिदार (दंत सहायक) एवम रक्त मित्र समूह के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *