नवनिर्वाचित विधायक को टीकाराम साहू ने दी जीत की बधाई
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री बिरगांव मंडल टीकाराम साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर ग्रामीण के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मोतीलाल साहू से सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनायें दिया। टीकाराम ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद जहां विकास की गति तेज होगी , वही आज यह हिंदुत्व की बड़ी जीत है। सनातन धर्म की सदैव रक्षा करने वाले लोगों को कहीं ना कहीं जनता का सहयोग मिला है एवं आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्व वर्ग के लिये कार्य होगा।प्रतिनिधिमंडल में टीकाराम के साथ दिनेश साहू पूर्व कोषाध्यक्ष बिरगांव मंडल एवं गुलशन साहू भाजपा किसान मोर्चा भनपुरी मंडल रायपुर विशेष रूप से उपस्थित थे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में रायपुर जिले की रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से मोतीलाल साहू (59 वर्षीय ) को अपना प्रत्याशी बनाया था। इस बार उन्हें रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा था। मोतीलाल साहू ने डिप्लोमा किया है और उनका व्यवसाय कृषि है। वे पहले भी साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। इस विधानसभा चुनाव में मोतीलाल साहू को कुल 113032 मत मिला और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी से 35750 वोटों से जीत दर्ज की। इस बार रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट में सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा को टिकट दिया गया था , उन्हें केवल 77282 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।