मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देश और समाज के उत्थान में जुटी विभिन्न प्रतिभाओं एवं नवाचारों को एक सशक्त मंच मिला है:–किरण रविन्द्र वैष्णव

0

ग्राम पंचायत बिटाल में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव ने सुनी मोदी मन की बात कार्यक्रम

सीएन आई रिपोर्टर -विजय निषाद

छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड का प्रसारण भाजपा मंडल गैंदाटोला के ग्राम बिटाल में श्रवण की।इस अवसर पर भाजपा मंडल गैंदाटोला अध्यक्ष खिलेश्वर साहु व जनपद पंचायत छुरिया सभापति भेष बाई साहू ने भी मन की बात कार्यक्रम श्रवण किया।इस अवसर पर श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की बातों से सदैव हम सबों में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है।’मन की बात’ में पूरे देश के कोने-कोने से लोग जुड़े, हर आयु वर्ग के लोग जुड़े। मेरे लिए ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है।आज मन की बात कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनेक विचार साझा करते हुए ‘मन की बात’ में कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर Olympics और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में Science Lab पर चर्चा कर चुके हैं।यहां के बच्चों में Science का Passion है।

वो Sports में भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है।आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं। मोदी जी ने आगे कहा कि बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है। लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची।इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे। और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया।यह जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में, और इस गांव का नाम है, काटेझरी।आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही हैऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि आज ऐसे अनेकों विचार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के 122 वां संस्करण में अपने विचार साझा किए जो हमारे लिए प्रेरणादायक है।जो हम सभी को दोगुना ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।इस अवसर पर खिलेश्वर साहू जी,अध्यक्ष भाजपा मण्डल गैदाटोला,श्रीमती भेष बाई साहू सभापति जनपद पं.छुरिया,कुमार साय (समाज सेवी)श्रीमति मंजू गेंदलाल साहू जी (सरपंच बिटाल) गेंदलाल साहू (प्रतिनिधि सरपंच)श्रीमति सीता वैष्णव,
श्रीमति दीना कुलदीप (हैदलकोड़ो),बरातु चन्द्रवंशी (उप सरपंच),महेश यदु (सरपंच खुर्सीपार)भागवल ठाकुर (तेलगांन) लिखन साहू,योग राज साहू,गणेश ठाकुर,श्रीमती सेवती साहू,श्रीमती झगरी बाई साहू,परमानंद ठाकुर, द्रोणाचार्य साहु (गहिराभेड़ी) राजू ठावरे (कोटवार) अन्य ग्रामीणजन की गरीमामय उपस्थिति रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed