बाइक चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, चोरों से 4 बाईक जप्त

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
बाइक चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, चोरों से 4 बाईक जप्त
सी एन आई न्यूज सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र में तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।

दिनाँक 26.04.2024 को प्रार्थी कैलाश कुमार पिता कोडीलाल कुशवाह उम्र 37 साल निवासी जनता नगर सिवनी ने थाना में रिपोर्ट लेख कराया था कि वह शादी पार्टी में केटरिंग का काम करता है। ग्राम बांकी में शादी समारोह में केटरिंग का काम करने मो.सा. क्र.MP-22,MC-0869 से आया था, जहाँ से कोई अज्ञात आरोपी ने उसकी मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। दिनाँक 24.06.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बांकी का राजेश रजक संदिग्ध मोटर सायकिल लेकर गाँव में घूम रहा है मोटर सायकिल बेचने हेतु लोगो से चर्चा कर रहा है जो सूचना पर राजेश रजक को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर उसने अपने साथी आनंद भलावी, लोकेश यादव के साथ ग्राम बांकी, बंडोल व जिला छिन्दबाडा से अब तक कुल 04 मोटर सायकिल चोरी करना कबुल किया जो आरोपी राजेश रजक के साथी आनंद भलावी, लोकेश यादव निवासी कमकासुर थाना लखनबाडा को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपियो की निशादेही पर कुल 04 मोटर सायकिल जप्ती की गई व आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जहाँ से जेल वारंट बनाये जाने पर जैल दाखिल कराया गया है। जप्ती (1) मो.सा.हीरो एच. एफ. डीलक्स MP-22,MC-0869 कीमती 15000 रूपये
) मो.सा.हीरो सुपर स्पेलेन्डर MP-28,ZE-1821 कीमती 60000 रूपये
(4) मो.सा.हीरो ग्लेमर MP-28,MF-7184 कीमती 75000 रूपये
गिरफ्तार आरोपीः- (1) राजेश पिता रमेश रजक उम्र 40 साल निवासी बांकी, (2) आनंद भलावी पिता रामराज भलावी उम्र 35 साल निवासी कमकासुर थाना लखनवाडा, (3) लोकेश पिता केसरी यादव उम्र 30 साल निवासी कमकासुर थाना लखनवाडा,
सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सउनि जसवंत ठाकुर, सउनि मायाराम धुर्वे प्र.आर. अमर उईके, सुखराम कुमरे, आर. नीरज राजपूत, सतीश पाल, राकेश माकों, से. सुनील डेहरिया, रामदयाल डेहरिया।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed