आधार आंपरेटरों की तीन दिवसीय, 18,19,20 नवंबर को सांकेतिक हड़ताल ।

आधार आंपरेटरों की तीन दिवसीय, 18,19,20 नवंबर को सांकेतिक हड़ताल । सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर ,छत्तीसगढ़ के लगभग 2000 आधार आंपरेटर CHIPS एजेंसी के अंतर्गत विगत 7 वर्षों से लगातार आधार पंजीयन एवं अपडेशन के कार्य की सेवा दे रहे हैं साथ ही समय समय पर शासन एवं UIDAI के दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं ।वर्तमान UIDAI नेआधार केन्द्र को लेकर नए गाइड लाइन जारी किए हैं,जिसके विरोध में तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जा रही हैं ।