एक्स आर्मी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलरामपुर रामानुजगंज – अवैध संबंध के चलते कुल्हाड़ी , लोहे के राड और डंडे से हमला कर रिटायर फौजी की हत्या करने वाले एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में बलरामपुर पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
पुलिस मीडिया ग्रुप से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत दिवस 03 नवंबर को सूचक थाना में उपस्थित होकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसका छोटा भाई देवकुमार निर्मलकर उम्र 43 वर्ष जो लगभग तीन वर्ष पूर्व आर्मी से सेवानिवृत होकर अपने परिवार के साथ गांव में रहता था। वह प्रतिदिन प्रातः लगभग चार बजे मॉर्निंग वाक पर घूमने जाता था। सूचक लगभग प्रातः साढ़े पांच बजे अपने घर से मजदूर खोजने मोटर सायकल से गुड़ीपारा की ओर जा रहा था तो देखा कि मेन रोड में एक व्यक्ति मुंह के बल मृत पड़ा था , जिसका सिर खून से लथपथ एवं खून रोड में बहकर जमा हुआ है। तब यह मृतक का कपड़ा देखकर शंका होने पर सिर थोड़ा पलट कर सीधा करके देखा तो इसका छोटा भाई देवकुमार निर्मलकर मृत पड़ा था। जिसके सिर के पीछे कटने के गहरे निशान थे , ललाट के उपर गहरा कट कर सिर का भेजा बाहर निकला था एवं बायें कान का हिस्सा थोड़ा कटा था। तब यह अपने घर एवं पड़ोसियों को घटना की जानकारी दिया। देवकुमार निर्मलकर का मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में लोहे के धारदार हथियार से चोट पहुँचाने से हुई है। सूचक की सूचना पर थाना बसंतपुर में मर्ग क्र. 95/2023 धारा 174 जा.फौ. दर्ज कर जांच में लिया गया। मृतक देवकुमार निर्मलकर पिता स्व. विन्देश्वर प्रसाद उम्र 43 वर्ष निवासी करमडीहा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर- रा. गंज (छ.ग.) के मर्ग जांच के दौरान कथन प्रार्थी , गवाहन , घटनास्थल निरीक्षण , शव निरीक्षण , राय पंचानों , परिस्थितिजन साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा सदर 302 भा.द.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जांच के संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा किया गया। प्रकरण में ग्राम करमडीहा के धरमसुल्ली कुशवाहा पारा निवासी महिला का अवैध संबंध पूर्व में आरोपी सुनील कुशवाहा पिता कुम्भकरण उम्र 40 वर्ष ग्राम करमडीहा से था , बाद में उक्त महिला का अवैध संबंध मृतक देवकुमार निर्मलकर से था। आरोपी सुनील कुशवाहा द्वारा आरोपी राहुल यादव एवं अपचारी बालक को मृतक की हत्या करने की सुपारी के रूप में 50,000 रूपये अग्रिम दिया गया था। सुपारी किलर के माध्यम से मृतक देवकुमार निर्मलकर की हत्या कराई गई। आरोपियों द्वारा कुल्हाड़ी , लोहे का राह (मोटर सायकल का सॉकप) एवं डंडा से हमला कर रिटायर फौजी की हत्या की गई। घटना में शामिल सभी तीनो आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है , आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
राहुल यादव पिता चन्द्रमणि यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम मुरकौल , थाना बसंतपुर , सुनील कुशवाहा पिता कुम्भकरण उम्र 40 वर्ष ग्राम करमडीहा , थाना बसंतपुर , जिला – बलरामपुर रामानुजगंज और एक अपचारी बालक।