भाटापारा शहर में 5 लाख रुपये की उठाईगिरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, 3.19 लाख रुपये बरामद

0

CNI News ब्यूरो, जिला बलौदा बाजार भाटापारा

रिपोर्ट: मोहम्मद अजहर हनफी

तारीख: 17 सितंबर, 2025 :- भाटापारा:- थाना भाटापारा शहर पुलिस ने 5 लाख रुपये की उठाईगिरी की घटना में तीन आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से उठाई गई रकम में से 3 लाख 19 हज़ार 500 रुपये बरामद किए गए हैं।

मामला 16 सितंबर, 2025 का है, जब संत कंवर राम वार्ड निवासी सचिन सचदेव ने बैंक ऑफ बड़ौदा भाटापारा से चेक से 9 लाख 95 हज़ार रुपये निकाले। इस रकम के तीन बंडल वे अपने लैपटॉप बैग में रखकर घर लौट रहे थे। अंडरब्रिज के पास गुरु नानक होटल के सामने, जब वे अपनी गाड़ी रोककर मोबाइल से बात कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैग से 5 लाख रुपये का एक बंडल चोरी कर लिया। शिकायत मिलने पर थाना भाटापारा शहर में मामला दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई शुरू हुई।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में, थाना प्रभारी की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया। जांच में पता चला कि तीन संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आसपास घूम रहे थे। ये तीनों शांति नगर, संत कंवर राम वार्ड के रहने वाले हैं और आमतौर पर ट्रेन एवं रेलवे स्टेशन पर चना-फल्ली बेचते हैं। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ पर उन्होंने 5 लाख रुपये की उठाईगिरी की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं: प्रेमलाल निषाद (उम्र 32 वर्ष), अंकित निषाद (उम्र 23 वर्ष) और विशाल दास मानिकपुरी (उम्र 26 वर्ष)। सभी को आज तारीख 17 सितंबर, 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से बरामद 3.19 लाख रुपये की रकम मुकदमे में सबूत के तौर पर पेश की जाएगी। मामले की further जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *