प्राण घातक हमला कर हत्या कारित करने वाले तीन आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा – तास खेलने से मना करने पर एक राय होकर प्राणघातक हमला कर हत्या कारित करने वाले तीन आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में इस मामले का खुलासा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी ने बताया कि गत माह 13 जुलाई को आरोपी दाऊवा उर्फ पुरुषोत्तम दास महंत , हेमंत दास महंत , रूबल दास महंत सभी निवासी उसलापुर बलौदा एवं उसके एक अन्य साथियों के साथ मिलकर आम जगह पर सभी तास खेल रहे थे। तभी मृतक शंकर दास उम्र 37 साल द्वारा आरोपिगणों को तास खेलने से मना किया। मना करने पर तू कौन होता है मना करने वालें कहकर आरोपियों द्वारा एक राय होकर शंकर दास को टंगिया , राड , डण्डा से हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर दिया गया। जिससे मृतक को सिर , हाथ , पैर में गंभीर चोट लगी थी , जिसको ईलाज के लिये परिजनों के द्वारा सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया था। अस्पताल में ईलाज के दौरान शंकर दास का मृत्यु हो गया। मर्ग डायरी थाना बलौदा को प्राप्त होने पर मर्ग क्रमांक 59 / 2023 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक के सिर में गंभीर चोट पहुचाने से मृत्यु होना लेख किये जाने तथा कथन गवाहों के आधार पर आरोपी दाऊवा उर्फ पुरुषोत्तम दास महंत , हेमंत दास महंत , रूबल दास महंत सभी निवासी उसलापुर बलौदा एवं उसके एक अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना पायें जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 305 / 2023 धारा 302 , 120 बी 201 , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी दाऊवा उर्फ पुरूषोत्तम दास महंत , हेमंत दास महंत , रूबल दास महंत सभी निवासी उसलापुर बलौदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में आरोपियों से प्रयुक्त टंगिया , राड , डण्डा बरामद करते हुये बलौदा पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी , सउनि कौशल सिदार , प्रतिमा राठौर , प्रधान आरक्षक प्रीतम कंवर , गजाधर पाटनवार , श्यामभुषण राठौर , संतोष रात्रे , अमन राजपूत , जितेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी गण –
दाऊवा उर्फ पुरूषोत्तम दास महंत उम्र 46 वर्ष , हेमंत दास महंत उम्र 42 वर्ष और रूबल दास महंत उम्र 23 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्रमांक 09 उसलापुर बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा।