प्रतिबंधित टेबलेट बेचने खरीदने के तीन आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर प्रतिबंधित टेबलेट बेचने एवं खरीदने के तीन आरोपियों को थाना मोहन नगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया थाना मोहन नगर को गत दिवस 04 दिसंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सूर्या होटल के पीछे माल धक्का पास दुर्ग रेलवे स्टेशन के पीछे में दो व्यक्तियों द्वारा नशे की गोलियां बेचने का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त सूचना की रिपोर्ट पर थाना में उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना स्थल पर पहुंच कर देखने पर दो व्यक्तियों द्वारा नशीली टैबलेट का बेचना पाये जाने पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। निर्धारित नियमों का पालन करते हुये आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुमित जाटव एवं फग्गू उर्फ लक्की यादव बताया। उनकी चेकिंग के पश्चात आरोपी सुमित जाटव के एक जेब से नशीली टैबलेट अल्फाजोलम के कुल छह पेकेट जिसमें 79 टेबलेट व दूसरे जेब में बिक्री रकम 200 रूपये तथा फग्गू यादव के जेब से स्पास्मो प्लस कैप्सूल के चार पत्ते जिसमें 21 कैप्सूल तथा बिक्री रकम 150 रुपये बरामद किया गया। मेमोरेंडम कथन के दौरान उनके द्वारा टैबलेट बेचना एवं आरोपी सुनील तांडी के खरीदने की घटना स्वीकार किया गया। आरोपियों के इस कृत्य पर थाना मोहन नगर में धारा 8 , 22 , 27(ए) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
सुमित जाटव 31 वर्ष निवासी पंचशील नगर , फग्गू उर्फ़ लक्की यादव उम्र 36 वर्ष निवासी सिकोलाभाठा मोहन नगर और सुनील तांडी 39 वर्ष साइन नगर , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
