महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन योजना समिति तहसील कार्यालय से होते हुए 2 किलोमीटर की पैदल चलते हुए हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने भव्य छतरी मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
गोंदिया जिले की अनेक संगठनों द्वारा महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन योजना समिति तहसील कार्यालय से होते हुए 2 किलोमीटर की पैदल चलते हुए हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने भव्य छतरी मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष वितेश खांडेकर राज करो प्रदीप राठौर सचिन राठौर रोहित जट्टी मारे
महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन मांग पूर्ण होने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर भव्य छतरी मोर्चा निकाला गया
जिला अध्यक्ष सचिन धोपेकर जयेश लीला रे राजेश रामटेके नीतू डहाट विधायक सहसराम कोरेटे भी उपस्थित थे पुरानी पेंशन की मांग पूर्ण करने हेतु विधायक कोरेटे ने विधानसभा में एक जूटतासे आवाज उठाने की बात कही समिति के पदाधिकारी द्वारा भी कहां गया कि फालतू योजना में सरकार हजारों करोड रुपए बर्बाद कर रही है शीघ्र मांग पूर्ण नहीं हुई तो आने वाले चुनाव में भाजपा को हराने साबित होंगे सतीश पारधीकि रिपोट