मुस्लिम हजारों भाइयों ने बकरी ईद के मौके पर ईदगाह मैदान में नमाज अदा की

मुस्लिम हजारों भाइयों ने बकरी ईद के मौके पर ईदगाह मैदान में नमाज अदा की
गोंदिया प्रति वर्ष अनुसार 8:30 बजे ईदगाह मैदान पर हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज जामा मस्जिद की मुफ्ती साहब ने अदा की गोंदिया जिले के मस्जिदों में भी नमाज अदाकर दुआ मांगी गई नगर रामनगर के थानेदार किंजड़े वहांतूक निरीक्षक नेवी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई प्रेषित की सदर खालिद पठान तथा अध्यक्ष शाहरुख पठान ने भी बधाई प्रेषित की सतीश पार्दिकी धार्मिक रिपोर्ट