रंगीन हुए जा रहे हैं ख्यालात सारे,बयार फाल्गुन की दस्तक दे रही है,शायद

रंगीन हुए जा रहे हैं ख्यालात सारे,बयार फाल्गुन की दस्तक दे रही है,शायद
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
होली,हिन्दू धर्मावलंबियों का एक प्रमुख त्यौहार है,जिसे फाल्गुन मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस त्यौहार में लोग आपस में एक दूसरे पर रंग फेंकते हैं, पानी से पिचकारी में रंग उडा़ते हैं और मिठाई खाते हैं ।होली का हमारे जीवन में खुशियों और मिठास के साथ आपसी भाईचारे को लेकर एक विशेष स्थान होता है।
होली भारतीय जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है।