जीवंत स्केचिंग बनाता है तिलईरवार के बेटा प्रवीण सहारे
जीवंत स्केचिंग बनाता है तिलईरवार के बेटा प्रवीण सहारे
राजनांदगांव डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम-तिलईरवार(टप्पा)की उम्दा व प्रतिभावान कलाकार प्रवीण सहारे पिता-नत्थूलाल सहारे है जिसने अपने माँ-पिता से बडी हस्तियों के चित्र बनाया सीखा है चित्रकार प्रवीण सहारे ग्राम-तिलईरवार(टप्पा)में अपने परिवार के साथ रहता है।उसके पिता का एक छोटा सा किराना दुकान है।प्रवीण ने बताया कि वह(पेन्सिल)के माध्यम से बड़े चित्र बनाया है।
सराहनीय-कई नामी हस्तियों के हुबहू स्केच बना चुका छात्र
-उन्होंने छ. ग.के सुप्रसिद्ध लोकगायक कान्तिकार्तिक यादव जी व राजनांदगांव के महापौर श्री मति हेमा देशमुख जी का चित्र बना चुका है।यह बालक स्वयं एम. एस. सी. बॉयोटेक्नोलॉजी का पढ़ाई कर लिया है।साथ ही बच्चों को पेंटिंग बनाना भी सीखता हैं।गुरुवार को रायपुर(गुढ़ियारी)में श्रीमत-भागवत कथा का आयोजित हुआ जिसमें श्री अनिरुध्याचार्य जी महाराज को एक सुंदर चित्र बनाकर गुरू जी को सप्रेम भेंट किया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट