रायपुर अश्विनी नगर में गौरा -गौरी महोत्सव पर उमड़ा श्रृद्धा और उल्लास, महिलाओं ने पूजन कर लिया आशीर्वाद

0

रायपुर अश्विनी नगर में गौरा -गौरी महोत्सव पर उमड़ा श्रृद्धा और उल्लास, महिलाओं ने पूजन कर लिया आशीर्वाद । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- अश्विनी नगर में बुधवार को पारंपरिक गौरा-गौरी पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। गौरा-गौरी की विधि विधान से पूजा कर शोभा यात्रा बाजे -गाजे के साथ निकाली गई ,जिसमें सैकड़ों कि संख्या लोग शामिल हुए । गौरा -गौरी पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। यह पर्व दाम्पत्य जीवन में प्रेम, एकता और पारिवारिक सोहार्द का संदेश देता है । गौरा -गौरी पर्व पर सोटा खाने कि परंपरा का निर्वाह किया गया, इसे भक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *