रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार की सीमा तय की जाए
रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार की सीमा तय की जाए
रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पूर्व रेल सलाहकार समिति के सदस्य विमल बाफना एवं सतीश जैन मोहन पटेलआदि ने स्टेशन परिसर का मुआयना करते हुए डीआरएम महोदय को सुझाव देते हुए पत्र लिखा है कि रेलवे स्टेशन पर आए दिन पार्किंग ठेकेदार की मनमानी मनमर्जी जबरदस्ती गाड़ियों को लॉक कर उठा लेना बहुत ही गलत और निंदनीय है,यह कार्य उनके द्वारा किया जाता है उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेकेदार की अपनी सीमाएं जहां तक है वहीं तक उनका अधिकार है
गाड़ियां अन्य कहीं जगह खड़ी हो उस पर उनका अधिकार नहीं है मनमानै तरीके से उठाने से गाड़ी का लॉक बॉडी डैमेज और खराब हो जाता है क्या उसे नुकसान की पूर्ति पार्किंग ठेकेदार करेगा?उनके इस व्यवहार से आम नागरिकों उपभोक्ताओं एवं स्टेशन आने वाले यात्रीयों को बहुत ही नुकसान होता है ऐसी स्थिति में डीआरएम महोदय को चाहिए कि उनकी पार्किंग जगह की मार्किंग कर लोगों को परेशान करना बंद करें ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई हो अन्यथा किसी दिन यह परेशानी विकराल रूप ले सकती है यह लड़ाई यात्रीगण आम उपभोक्ता और पार्किंग ठेकेदार के बीच है जो अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे है । डीआरएम महोदय को पत्र लिखा गया है जब तक नया सिस्टम लागू नहीं होता जब तक पूर्व सिस्टम की तरह गाड़ियों को गेट के सामने रुकने के लिए समय दिया जाए एवं पुराना सिस्टम ही लागू रहे उल्लेखनीय है कि डीआरएम कलेक्टर एसपी आदि के साथ हाई लेवल मीटिंग हुई थी जिसमें कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, ऐसी स्थिति में पूर्व वाला सिस्टम लागू करते हुए पार्किंग ठेकेदार पर लगाम लगाई जाए रेलवे का काम आम जनता एवं यात्रीयों को सुविधा देना है ना कि व्यापार के रूप में कार्यरत होना चाहिए।