मेरे बेटे की हत्या के मामले में हो सीआईडी जांच मंजू मेश्राम।

0

मेरे बेटे की हत्या के मामले में हो सीआईडी जांच मंजू मेश्राम।
कुछ दिन पूर्व उज्जवल मेश्राम की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके आठ आरोपी भंडारा जेल में है,तो वहीं मृतक की मां ने आज दिनांक 11 जुलाई को शाम 4:00 बजे शासकीय रेस्ट हाउस में पत्रकार परिषद लेते हुए आरोप लगाया कि और दो लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई । मृतक की मा मंजू मेंश्राम ने बताया कि मेरा देवर प्रशांत मेश्राम जो कई दिनों से फरार है जिसकी जानकारी मुझे नहीं है मेरे बार-बार बोलने पर भी पुलिस ने मेरे बेटे को पुलिस स्टेशन बुलाकर प्रताड़ित किया दसवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे से यदि रोज पुलिस स्टेशन बुलाए तो उस पर क्या बीती होगी इस तरह प्रताड़ित किया और मासूम को क्या मालूम की एक दिन उसे ऐसे हत्याकांड का शिकार होना पड़ेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते कहा कि जब मेरे बेटे की हत्या की गई उसके आरोपियों को महज कुछ घंटे में पकड़ लिया तो आप प्रशांत मेश्राम को क्यों नहीं पकड़ रहे हैं यदि हमें मालूम होता तो हम जरूर बताते लेकिन हमें उसका पता ठिकाना मालूम नहीं है कितना बोलने के बावजूद भी पुलिस हो याकल्लू यादव के आदमी हमें बार-बार परेशान कर रहे थे मृतक की मां ने कहा है कि अभी भी हमें धमकी मिल रही है की खैरलांजी जैसा आपके साथ भी किया जा सकता है मृतक की मां ने पुलिस प्रशासन से यह भी कहा है की हमें दिन रात डर सताता है कि हमें कोई भी कभी भी कोई मार सकता है मंजू मेश्राम ने कहा कि मेरा बेटा दसवीं में था उस पुलिस बार-बार पुलिस स्टेशन मे बुला रही थी मैंने हमारे मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के मार्फत एपीआय गराड को एक लाख रुपए दिए मेरे बेटे का नाम हटाने के लिए और उसे परेशान नहीं करने के लिए लेकिन इसके बावजूद मेरे बेटे को निर्दयता से मार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *