भाटापारा : “शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस सही मार्गदर्शन मिले” – विधायक इंद्र साव

0

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो प्रमुख जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा

भाटापारा, 27 जून 2024: ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विधायक इंद्र साव ने कहा कि शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस छात्रों को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहें।

यह बात उन्होंने बुधवार को नगर भवन में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें पाठ्य-पुस्तकें वितरित कीं। साथ ही, शिवलाल मेहता स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों को शत-प्रतिशत परिणाम के लिए सम्मानित भी किया।

“शिक्षक दीपक की तरह, जो ज्ञान की रोशनी बिखेरते हैं”

विधायक साव ने कहा, *”शिक्षक एक दीपक के समान हैं, जो बच्चों के जीवन को प्रकाशित करते हैं। हमारे स्कूलों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें सही दिशा देने की।”* उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि स्कूलों में प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएँ बढ़ाई जानी चाहिए।

बालिका शिक्षा और खेल को बढ़ावा

उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल से ही बच्चों की छुपी प्रतिभा निखर सकती है।

इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed