अवैध मादक पदार्थ शराब, गाँजा व अन्य नशीले पदार्थ का बिक्री कर थाना क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं।
अवैध मादक पदार्थ शराब, गाँजा व अन्य नशीले पदार्थ का बिक्री कर थाना क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं।
गाँव-गाँव में पहुंच रही पुलिस टीम ग्राम कोटवार के माध्यम से करा रहे हैं, मुनादी।
कबीरधाम जिले में अवैध तरीके से शराब व गाँजा के साथ अन्य नशीले पदार्थ का बिक्री कर अवैध धन अर्जित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल तथा उप. पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही गाँव-गाँव तक पुलिस टीम के द्वारा जाकर आम जनों से मुलाकात कर ग्राम कोटवारों के माध्यम से ग्राम में मुनादी भी कराई जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री कमलाकांत शुक्ला के द्वारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराया गया। जिससे असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि अवैध शराब का बिक्री कर अवैध धन अर्जित करने वाले अपराधिक तत्वों की खैर नहीं होगी, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब व गाँजा के साथ अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन करने व जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सख्त हिदायत देते हुए किसी भी अवैधानिकृत में शामिल नहीं होने हिदायत दिया गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री कमलाकांत शुक्ला एवं थाना पिपरिया पुलिस टीम, ग्राम कोटवार, व अधिक संख्या में ग्रामवासी महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट